Search

पलामू में 17.63 करोड़ से बनेगा G+6 पुलिस भवन, एक छत के नीचे होंगे चार थाने व कई सुविधाएं

Rewti Raman 

Palamu  :  जिले में पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. शहर थाना परिसर में 17.63 करोड़ की लागत से बहुमंजिला (जी प्लस 6) पुलिस भवन का निर्माण किया जाएगा. इस भवन में अहातू थाना, साइबर थाना, एससी-एसटी थाना और महिला थाना को आवासीय सुविधाओं के साथ एक ही परिसर में स्थापित करने की योजना है.

 

एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी जरूरी सेवाएं 

जानकारी के अनुसार, भवन के पहले तले पर साइबर थाना, दूसरे पर महिला थाना, तीसरे पर एससी-एसटी थाना और चौथे ते पर अहातू थाना संचालित होगा. इस बहुद्देश्यीय भवन के निर्माण से पुलिस कार्यों में बेहतर समन्वय स्थापित होगा. पीड़ितों को एक ही स्थान पर सभी जरूरी सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे मामलों के त्वरित निपटारे में भी सहायता मिलेगी.

 

अलग-अलग थाना के निर्माण से जहां एक ओर अधिक भूमि की आवश्यकता होती, वहीं निर्माण पर भी अधिक खर्च करने होते. लेकिन चारों थाने के एक साथ निर्माण से एक ही भूमि पर कम लागत से थाने बनाए जा सकेंगे. इससे आम लोगों को भी काफी सहूलियत होगी. 

 

टेंडर प्रक्रिया पूरी, जनवरी के अंत में निर्माण कार्य होगा शुरू

बताते चलें कि इस भवन का निर्माण झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है. राज्य के आठ जिलों में इस तरह बहुमंजिला थानों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पलामू जिला भी शामिल है. प्रस्तावित भवन में आधुनिक कार्यालय, बैठक कक्ष,  रिकॉर्ड रूम, सुरक्षा मानकों के अनुरूप ढांचा और पुलिस बल के लिए आवासीय व्यवस्था होगी.

 

निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. निर्माण प्रक्रिया जनवरी के अंत से प्रारंभ होने की उम्मीद है. स्थानीय लोगों ने इस परियोजना का स्वागत किया है. उन्हें उम्मीद है कि इससे जिले में पुलिस सेवा की गुणवत्ता और पहुंच दोनों में सुधार होगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp