Search

वंदना दादेल-मस्तराम मीणा CS रैंक, अमिताभ कौशल प्रिंसिपल सेक्रेट्री रैंक में होंगे प्रोन्नत, 4 IAS को मिलेगा सेक्रेट्री रैंक

Ranchi :  झारखंड कैडर की आईएएस वंदना दादेल और मस्तराम मीणा को मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति देने का साफ साफ हो गया है. जानकारी के अनुसार, सरकार ने इससे संबंधित संचिका पर अपनी सहमति दे दी है. वंदना दादेल को सीएस रैंक का लाभ एक जनवरी 2026 से मिलेगा. इससे संबंधित आदेश जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. वंदना दादेल 1996 बैच की आईएएस हैं. वहीं पेयजल विभाग के प्रधान सचिव मस्तराम मीणा भी 1996 बैच के अफसर हैं.

 

वर्तमान में सीएस रैंक के तीन अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में

वर्तमान में झारखंड कैडर के तीन सीएस रैंक के अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्त में हैं. इनमें शैलेश कुमार सिंह, निधि खरे और सत्येंद्र सिंह शामिल हैं. शैलेश कुमार सिंह भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव हैं और 1991 बैच के अफसर हैं. वे 31 मार्च 2026 को रिटायर हो जाएंगे. वहीं 1992 बैच की निधि खरे केंद्र में उपभोक्ता मामले की सचिव हैं. जबकि 1995 बैच के सत्येंद्र सिंह केंद्र में कैबिनेट सचिवालय के एडिशनल सेक्रेट्री के पद पर कार्यरत हैं.  

 

झारखंड मुख्य सचिव सहित तीन सीएस रैंक के हैं अफसर

झारखंड में मुख्य सचिव सहित तीन सीएस रैंक के अफसर हैं. मुख्य सचिव अविनाश कुमार 1993 बैच के अफसर हैं. राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी 1995 बैच के अफसर हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह 1995 बैच के अफसर हैं.

 

अमिताभ कौशल प्रिंसिपल सेक्रेट्री रैंक में होंगे प्रोन्नत

कॉमर्शियल टैक्स विभाग के सेक्रेट्री अमिताभ कौशल प्रिंसिपल सेक्रेट्री के पद पर प्रोन्नत होंगे. अमिताभ कौशल 2001 बैच के अफसर हैं. वहीं वर्तमान में प्रधान सचिव रैंक में 1999 बैच के राहुल पुरवार और सुनील कुमार हैं. इस रैंक के 1999 बैच के अफसर विनय चौबे सस्पेंड हैं.

 

प्रिंसिपल सेक्रेट्री रैंक के पांच अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

प्रिंसिपल सेकेट्री रैंक के पांच अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इसमें 1997 बैच के सुनील वर्णवाल नेशनल हेल्थ ऑथिरिटी के सीइओ हैं. 1998 बैच के राहुल शर्मा केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय में एडिशनल सेकेट्री हैं. 1998 बैच के केके सोन जलशक्ति मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री हैं. 1998 बैच की हिमानी पांडेय प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्रीज एंड इंटरनल ट्रेड में एडिशनल सेक्रेट्री हैं. 1998 बैच की अराधना पटनायक स्वास्थ्य मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री हैं.

 

चार आईएएस सचिव रैंक में होंगे प्रोन्नत

राज्य सरकार ने चार आईएएस अफसरों को सचिव रैंक में प्रोन्नति की मंजूरी दी है. इसमें अमित कुमार जो वर्तमान में कॉमर्शियल टैक्स कमिश्नर हैं. अमित कुमार 2010 बैच के अफसर हैं. वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात अमित कुमार जो वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में हैं. वे वर्तमान में ट्राइबल अफेयर मिनिस्टर के पीएस हैं. ये भी 2010 बैच के अफसर हैं. इन्हें भी सचिव रैंक में प्रोन्नति दी जाएगी. इसके अलावा 2010 बैच के राजीव रंजन और अबु इमरान को भी सचिव रैंक में प्रोन्नति दी जाएगी. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp