Dhanbad : धनबाद गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर 27 मार्च रविवार को बिचाली लदे पिकप वैन में अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ड्राइवर किसी तरह अपनी सूझबूझ से जान बचाकर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और फायर विभाग को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने की प्रक्रिया में जुट गई.
स्थानीय लोगों की मानें तो बिचाली लदा पिकप वैन कार्मिक नगर की ओर से आ रहा था, जिसमें अचानक आग लग गई, गाड़ी पर लदी जलती बिचाली कार्मिक नगर में गिर गई, जिससे आसपास के लोगों में भी भय का माहौल बन गया. लोगों का कहना है कि घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और फायर विभाग को दे दी गई. हालांकि फायर विभाग की गाड़ी देर तक स्थल पर नहीं पहुंची. फिर भी बड़ी घटना टल गई. .
यह भी पढ़ें : धनबाद : अपना नर्सिंग होम में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
[wpse_comments_template]