Dhanbad : हीरापुर चिरागोड़ा ब्लॉक ऑफिस के समीप मंगलवार की रात एक बिजली पोल में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग और विद्युत एसडीएम को दी.
सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने तुरंत बिजली आपूर्ति काट दी, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो. वहीं दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, बिजली विभाग नई केबलिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान चिरागोड़ा ब्लॉक ऑफिस स्थित एक पोल में लगा केबल बॉक्स अचानक ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद पूरा पोल धू-धू कर जलने लगा.
गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि या बड़ी क्षति नहीं हुई. प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय
Leave a Comment