Search

धनबादः रोटरी क्लब की कार्ययोजना में दिव्यांगों व जरूरतमंदों पर फोकस

Dhanbad : रोटरी क्लब ऑफ धनबाद ने वर्ष 2025-26 के लिए अपनी कार्ययोजना की घोषणा कर दी है. जीवन ज्योति विशेष विद्यालय, बेकारबांध में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवल उपाध्याय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष क्लब की प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण व दिव्यांगजनों की सेवा पर रहेगी. विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, पुनर्वास व स्वास्थ्य सेवाएं क्लब के केंद्र में होंगी.

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचे. विशेष विद्यालयों को संसाधन उपलब्ध कराना, जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति देना और मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चलाना हमारी प्राथमिकता है. क्लब की ओर से रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधरोपण, महिला सशक्तिकरण कार्यशालाएं सहित करीब दो दर्जन सामाजिक गतिविधियां संचालित की जाएंगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp