Dhanbad : धनबाद शहर में फुटपाथ व सड़क किनारे दुकान लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले फुटपाथ दुकानदारों ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम बिना पूर्व सूचना के उनकी रेहड़ियों व छोटे स्टॉलों को हटा रहा है. इससे उनके समक्ष रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. दुकानदारों का कहना था कि न तो उन्हें व्यवस्थित रूप से कारोबार करने दिया जा रहा है और न ही वैकल्पिक स्थल उपलब्ध कराया जा रहा है.
दुकानदारों ने कहा कि हाल ही में धैया क्षेत्र में अभियान के दौरान कई दुकानदारों के साथ अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया और उनकी रेहड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी के विरोध में सैकड़ों फुटपाथ व्यापारी नगर निगम कार्यालय पहुंच गए और जोरदार नारेबाजी की. संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्या का संतोषजनक समाधान नहीं निकलता, आंदोलन जारी रहेगा. प्रशासन उन्हें व्यवस्थित व सुरक्षित स्थल पर पुनर्स्थापित करे. साथ ही शहर में व्यापार करने के लिए उन्हें लाइसेंस प्रदान किया जाए.
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. सभी पक्षों से चर्चा कर जल्द समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा. नगर निगम की कार्रवाई व दुकानदारों के विरोध के बीच विवाद बढ़ गया है. फुटपाथ दुकानदारों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment