Search

धनबाद : एंटी एसटी जीनागोरा परियोजना में मारपीट मामले को लेकर पूर्व विधायक संजीव सिंह का अल्टीमेटम

Dhanbad : लोदना क्षेत्र स्थित एंटी एसटी जीनागोरा विभागीय परियोजना में रास्ता काटे जाने को लेकर उपजे विवाद और इसके बाद आउटसोर्सिंग प्रबंधन, कर्मियों व अधिकारियों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद शुक्रवार को भी क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना रहा.

 

घटना को लेकर लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक के साथ संयुक्त मोर्चा की वार्ता आयोजित की गई लेकिन तीखी नोकझोंक और हंगामे के बीच वार्ता विफल हो गई.

 

इसी क्रम में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह नॉर्थ तिसरा परियोजना स्थल (भी पॉइंट) पहुंचे और मौके पर मौजूद अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई.

 

उन्होंने महाप्रबंधक ए. के. सिन्हा एवं प्रशासन के समक्ष नाराजगी जाहिर करते हुए घटना को बेहद निंदनीय बताया. पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ प्रशासन अविलंब सख्त कार्रवाई करे और परियोजना में कार्यरत कर्मियों व अधिकारियों को समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए.

 

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई तो आउटसोर्सिंग परियोजना को किसी भी हाल में चलने नहीं दिया जाएगा.

 

उन्होंने दो टूक कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो मैं खुद यहां से गुंडों को भगाने का काम करूंगा.

 

इधर शाम के समय आउटसोर्सिंग परियोजना का कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया गया. प्रबंधन की ओर से बताया गया कि कार्य मैनुअल के अनुरूप कराया जाएगा और विभागीय परियोजना को सुचारू रूप से चलाना प्राथमिकता है.

 

मारपीट की घटना को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. नॉर्थ तिसरा भी पॉइंट पर दोबारा पहुंचे पूर्व विधायक संजीव सिंह ने दोहराया कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है और यदि समय रहते प्रशासन ने कठोर कदम नहीं उठाया तो हालात और बिगड़ सकते हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में बिना दबाव निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp