Search

धनबाद : रामकनाली में धूमधाम से मना सीटू का स्थापना दिवस

Katras : बीसीसीएल की रामकनाली कोलियरी में गुरुवार को सीटू का 55वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू के झारखंड राज्य सचिव राजेन्द्र प्रसाद राजा ने की. सर्वप्रथम शहीद मतदूरों को श्रद्धांजलि दी गई. यूनियन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. वरिष्ठ कोयला मजदूर रामदास भुईयां उर्फ पाण्डेय जी को वरिष्ठ कोयला कर्मी बोधी गोप ने माला पहनाकर सम्मानित किया. नेताओं ने यूनियन की नीतियों व भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. अंत में सभी के बीच मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गईं. मौके पर कंचन महतो, पूर्व मुखिया सुरेश महतो, संजय महतो, सुरेश नोनिया, श्यामल चक्रवर्ती, बोधी गोप, दिलीप बाउरी, प्रदीप महतो, रामदास भुईयां, साजन महतो, मिथुन कुम्हार, फुलचंद कुम्हार, विक्रम महतो, शक्ति महतो, दिनेश कुमार दास आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-water-crisis-atishi-blames-haryana-will-approach-sc/">दिल्ली

जल संकट : आतिशी ने हरियाणा को ठहराया जिम्मेवार, SC का रूख करने का निर्णय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp