Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा किसान चौक के समीप बुधवार को तेज रफ्तार वाहन के धक्के से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचन झरिया निवासी सुरेश महतो (45) के रूप में हुई. वह फल विक्रेता था. घटना उस समय हुई जब वह किसान चौक के पास सड़क पार कर रहा था. वाहन की चपेट में आकर वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश महतो बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार समिति में फल खरीदने गए थे. रोज की तरह बुधवार को भी वह घर से फल लाने निकले थे. वह अपने परिवार के साथ ससुराल में रहते थे और ठेला लगाकर अलग-अलग इलाकों में फल बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल सुरेश महतो को एसएनएमएमसीएच, धनबाद पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. वहां मौत की खबर मिलते ही चीख-पुकार मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे परिवार में मातम छा गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसान चौक के समीप तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चौक के पास जल्द सुरक्षा उपाय करने की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment