Search

स्निग्धा सिंह को फिलहाल राहत नहीं, ACB की डायरी के बाद अग्रिम बेल पर होगी सुनवाई

Ranchi : हजारीबाग वन भूमि घोटाला और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों में फरार चल रही जेल में बंद ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह की पत्नी को फिलहाल रांची एसीबी कोर्ट से राहत नहीं मिली है.

 

बुधवार को उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर रांची एसीबी कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान एसीबी की ओर से केस डायरी पेश नहीं की गई जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें फिलहाल कोई राहत नहीं देते हुए अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए अगली तिथि दे दी है.

 

जिस केस में स्निग्धा सिंह ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है उसका FIR का नंबर 20/2025 है. इस केस में जेल में बंद IAS अधिकारी विनय चौबे के अलावा उनकी पत्नी स्वप्न संचिता नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह और विनय चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी उनकी पत्नी प्रियंका त्रिवेदी एवं विनय चौबे के ससुर सत्येंद्र नाथ त्रिवेदी को अभियुक्त बनाया गया है.

 

ACB ने अपनी प्रारंभिक जांच में यह पाया है कि उक्त सभी आरोपियों ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और आय से अधिक संपत्ति को निवेश में सहयोग किया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp