Search

धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई ऋतिक के घर की कुर्की जब्ती

Dhanbad :   गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई ऋतिक खान के घर की कुर्की की गयी. न्यायालय के आदेश के बाद भूली ओपी की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस सोमवार को कमर मुखदमी रोड स्थित ऋतिक खान के घर पर पहुंची और फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज और अन्य घरेलू सामानों को सूचीबद्ध कर जब्त कर लिया.

ऋतिक पर आर्म्स एक्ट के तहत दो आपराधिक मामले हैं दर्ज

इस संबंध में भूली थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि यह 2019 का मामला है. ऋतिक पर आर्म्स एक्ट के तहत दो आपराधिक मामले दर्ज हैं,  जिसमें वो वांछित है. पूर्व में पुलिस ने अदालत के निर्देशानुसार ऋतिक के घर पर नोटिस चिपकाया गया था. लेकिन तय समय सीमा के भीतर उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण (सरेंडर) नहीं किया. जिसके बाद अदालत के आदेश पर आज कुर्की की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा है कि फरार अपराधियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Uploaded Image

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp