Search

शराब घोटाला में आरोपी विनय सिंह को फिलहाल कोर्ट से राहत नहीं

Ranchi: गिरफ़्तारी के डर से फरार चल रहे IAS विनय चौबे के करीबी और रांची के चर्चित ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर रांची ACB की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. सोमवार की सुनवाई के दौरान ACB ने केस डायरी जमा करने के लिए समय मांगा. समय मांगे जाने के आग्रह को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. 


साथ ही अदालत ने विनय सिंह के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई है. पीड़क कार्रवाई पर रोक का आदेश नहीं मिलने से विनय सिंह की मुश्किलें और बढ़ गई हैं, क्योंकि उसके खिलाफ ACB ने वारंट ले लिया है.


दरअसल शराब घोटाला की अब तक जांच में एसीबी ने विनय सिंह को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन अब तक विनय सिंह एसीबी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं. बता दें कि झारखंड में एसीबी शराब घोटाला की जांच कर रही है. एसीबी ने अब तक की जांच में राज्य के वरीय IAS अधिकारी विनय चौबे उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Follow us on WhatsApp