Dhanbad : धनबाद पुलिस की सतर्कता से सोमवार देर रात शहर में बड़ी वारदात टल गई. एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर प्रिंस खान का शूटर रबीउल इस्लाम बलियापुर के रास्ते धनबाद आ रहा है. उसकी किसी व्यापारी को गोली मारनी की योजना है. सूचना के बाद डीएसपी (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में दामोदरपुर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा को बाइक के साथ पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से 38 बोर की सिक्स राउंड वाली पिस्टल और चार जिंदा गोली बरामद की गई. रबीउल इस्लाम सरायकेला-खरसावां जिले के राजाबांध का रहने वाला है.
यह जानकारी डीएसपी (विधि व्यवस्था) नौशाद आलम ने मंगलवार को सदर थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए शूटर ने स्वीकार किया कि वह प्रिंस खान और गोपी खान के लिए काम करता है. उसने अक्टूबर 2024 में हुए शहाबुद्दीन सिद्धीकी हत्याकांड में बाइक चालक की भूमिका निभाने की बात भी कबूल की. इसके अलावा वह चक्रधरपुर और ओडिशा के बड़बिल इलाके में हुई हत्या और रंगदारी के मामलों में भी वांछित है.
रबीउल ने पूछताछ में यह भी बताया कि उसे ऋतिक खान ने बाइक व पिस्टल उपलब्ध कराई थी, ताकि वह धनबाद के एक व्यापारी की हत्या कर सके. डीएसपी ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना होने से पहले ही आरोपी को दबोच लिया गया. इस मामले में प्रिंस खान, गोपी खान, ऋतिक खान और रबीउल इस्लाम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.पकड़े गए शूटर के द्वारा बताए गए उसके सहयोगियों के नाम का सत्यापन किया जा रहा है. डीएसपी ने यह भी बताया कि इस अभियान में चाईबासा पुलिस का अहम सहयोग रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment