बीसीसीएल से नाराज ग्रामीण शनिवार को निकालेंगे मशाल जुलूस
Dhanbad : धनबाद जिले के केंदुआडीह में जहरीली गैस का रिसाव 12वें दिन भी जारी है. कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर लगातार खतरनाक स्तर पर बना हुआ है जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है. लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा हा. बीसीसीएल प्रबंधन को अब तक गैस रिसाव को रोकने में कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है.
बीसीसीएल की तकनीकी टीम लगातार गैस के स्तर की मॉनिटरिंग कर रही है. शुक्रवार को गैस 900 यूनिट दर्ज की गई, जो क्षेत्र की गंभीर स्थिति को दर्शाता है.
ड्रिलिंग प्रक्रिया तेज, अंतिम अनुमति का इंतजार
गैस रिसाव रोकने के लिए बीसीसीएल ने ड्रिलिंग प्रक्रिया की तैयारी तेज कर दी है. चिह्नित स्थल पर मार्किंग की जा चुकी है और अधिकारी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं. ड्रिलिंग शुरू करने से पहले वैज्ञानिकों और संबंधित एजेंसियों की अंतिम मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है. तकनीकी टीम स्थल पर तैनात है और लगातार मूल्यांकन कर रही है.
बीसीसीएल के खिलाफ ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ी
केंदुआडीह गैस प्रभावित क्षेत्र के लोगों में बीसीसीएल के प्रति नाराजगी लगातार बढ़ रही है. स्थानीय लोगों ने शनिवार की शाम विशाल मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया है. स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि गोविंदा राउत ने बताया कि पीड़ित लोग बीसीसीएल के रवैये से असंतुष्ट हैं. कई संगठनों ने भी मशाल जुलूस के समर्थन की घोषणा की है. जुलूस केंदुआडीह चिल्ड्रन पार्क से निकलकर गोधर करकेंद तक जाएगा.
भाजपा नेता आनंद खंडेलवाल ने कहा कि यदि बीसीसीएल केंदुआडीह बस्ती को उजाड़ने की योजना बना रहा है तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपने हक और अधिकार के लिए वे हर स्तर तक जाने को तैयार हैं. जुलूस को लेकर ग्रामीणों ने तैयारी शुरू कर दी है और इस संबंध में डीसी, एसएसपी और अन्य अधिकारियों को पत्र भी भेजा गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment