Search

धनबादः IIT-ISM का जियोलॉजिकल म्यूजियम राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान निर्देशिका में शामिल

Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम धनबाद का प्रतिष्ठित जियोलॉजिकल म्यूजियम केंद्र सरकार द्वारा प्रकाशित "डायरेक्टरी ऑफ साइंस म्यूजियम्स एंड साइंस सेंटर्स इन इंडिया" में शामिल कर लिया गया है. यह डायरेक्टरी नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम्स (NCSM) द्वारा संकलित की गई है जो संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त संस्था है. वर्ष 1926 में स्थापित यह म्यूजियम भारत के सबसे पुराने भू-विज्ञान संग्रहालयों में से एक है और इसे विज्ञान शिक्षा, अनुसंधान और वैज्ञानिक जागरूकता के क्षेत्र में एक अहम केंद्र के रूप मंा मान्यता प्राप्त है.

इस संग्रहालय में 1200 से अधिक Geological Specimens का समृद्ध संग्रह है, जिसमें विभिन्न प्रकार के खनिज, चट्टानें, क्रिस्टल मॉडल्स, जीवाश्म और पृथ्वी की उत्पत्ति व जीवन के विकास को दर्शाने वाले शैक्षणिक मॉडल शामिल हैं. संग्रहालय में कुछ दुर्लभ और ऐतिहासिक महत्व के सैंपल्स भी प्रदर्शित हैं जो भारत और विदेशों से संग्रह किए गए हैं, जैसे कि खनिज अयस्क, हाइड्रोकार्बन, उल्कापिंड और बहुमूल्य रत्न. संस्थान के शताब्दी वर्ष में यह उपलब्धि न केवल गौरव का विषय है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि आईआईटी-आईएसएम का यह म्यूजियम विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और विज्ञान-प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत और समृद्ध ज्ञान केंद्र बनकर उभरा है.

Follow us on WhatsApp