Search

धनबादः छात्राओं ने लगाए 50 पौधे, ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

Dhanbad : झरिया के भौंरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्राओं ने विद्यालय परिसर में आम, अमरूद, इमली, अर्जुन, शागवान, गुलमोहर, शीशम सहित विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे लगाए. साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं व शिक्षकों ने पर्यावरण व पौधों के संरक्षण की शपथ ली.

स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने कहा कि पौधारोपण केवल अभियान नहीं एक आंदोलन है. अगर हमें अपने शहर को प्रदूषण से बचाना है, तो पर्यावरण संरक्षण अनिवार्य है. इससे हम वायु प्रदूषण की समस्या से भी राहत पा सकते हैं. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता साव ने कहा कि एक पौधा मां के नाम इस विचार के साथ हम परिसर को हरा-भरा बनाना चाहते हैं. ताकि प्राकृतिक वातावरण में बच्चियों का सर्वांगीण विकास हो सके.

छात्राओं ने सांस हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम, मेरी सांसें, मेरा हक, जैसे नारों के साथ पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ ली. इस अभियान में पुतुल कुमारी, स्वाति सिंह, रीना जायसवाल, बनाश्री दला, सिंधु कुमारी, कल्याणी कर्मकार, माला देवी, इंदु देवी, रंजू देवी, कुमकुम, निशा, कनिका, शिखा, मुस्कान, सुमन, प्रिया, खुशी, शीतल, कुसुम, रानी, मेघा, जानकी, किरण, सिम्मी, पार्वती, खुशबू, पुष्पा, ब्यूटी, सोनू, रूप, लक्ष्मी, संगीता सहित विद्यालय की अन्य छात्राएं शामिल रहीं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp