जिले के निरसा थाना अंतर्गत डुमरजोड़ नीचे टोला में 16 सितंबर को पेड़ से रस्सी के सहारे झूलता एक 25 वर्षीया महिला का शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत है. युवती पहचान पोलकेरा गांव निवासी बलदेव सोरेन की पत्नी के रूप में हुई है. शव से दुर्गंध आ रही है. लोगों को आशंका है कि महिला की मौत दो दिन पहले हुई है. महिला तीन माह पहले अपने मायके से ससुराल आई थी. उससे कोई संतान नहीं है. शुक्रवार की सुबह डुमरजोड़ गांव का एक युवक उधर शौच के लिए गया था, तभी उसकी नजर पेड़ से लटकते शव पर पड़ी. वह शोर मचाते हुए हुए गांव की ओर भागा. उसके साथ शौच के लिए गए अन्य युवक भी चिल्लाते हुए भागे. खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना निरसा पुलिस को भी दे दी है.
पति ने ससुराल में दी थी लापता होने की सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, बलदेव सोरेन की पत्नी करीब चार दिनों से घर से लापता थी. पति ने इसकी सूचना उसके मायके वालों को भी दे दी थी. खोजबीन के लिए जामताड़ा के सीकरपोटनी निवासी उसकी मां पोलकेरा आई हुई है.10 फीट उंचाई पर लटका था शव, कई तरह की चर्चाएं
शव करंज के पेड़ पर जमीन से करीब 10 फीट की उंचाई पर पतली रस्सी के सहारे पेड़ की टहनी से लटका हुआ था. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है. कहा जा रहा है कि महिला इतने ऊंचे पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या कैसे करेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-municipal-corporation-fails-to-kill-mosquitoes-danger-of-spreading-malaria-and-dengue-in-the-city/">धनबाद: मच्छर मारने में नगर निगम नाकाम, शहर में मलेरिया-डेंगू फैलने का खतरा [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment