Search

धनबाद : बीबीएमकेयू में बदलेगा स्नातक का फी-स्ट्रक्चर, कुलपति की सहमति के बाद घोषणा

Neeraj Kumar Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-congressmen-protest-against-rising-inflation-unemployment-arrested/">(Dhanbad)

में नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद स्नातक की पढ़ाई महंगी हो सकती है. नई शिक्षा नीति में वोकेशनल कोर्सेस को अनिवार्य किया गया है. स्नातक पाठ्यक्रम में शामिल किए जा रहे वोकेशनल कोर्सेस को देखते हुए विवि प्रशासन फीस रि-स्ट्रक्चर कर रहा है. क्योंकि वोकेशनल कोर्सेस के लिए कॉलेजों व विवि को नए सिरे से व्यवस्थाएं खड़ी करनी होंगी. ऐसे में इस सत्र से स्नातक की फीस में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. नई शिक्षा नीति में स्नातक का कोर्स चार वर्षीय होने और प्रत्येक सत्र के लिए सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री और ऑनर्स के रूप में पहले से चौथे वर्ष की पढ़ाई के लिए अलग-अलग प्रमाणपत्र दिए जाने को लेकर फी-स्ट्रक्चर में प्रत्येक वर्ष विषमता हो सकती है. जहां पहले और दूसरे वर्ष विद्यार्थियों के लिए वोकेशनल कोर्स अनिवार्य किए गए हैं, वहीं चौथे वर्ष विद्यार्थियों के लिए रिसर्च पेपर अनिवार्य होंगे.

कमेटी ने कुलपति को भेजा फीस बढ़ाने का प्रस्ताव

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ. देबजानी विश्वास ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर बनाई गई फीस रिव्यू समिति ने फी-स्ट्रक्चर का प्रस्ताव कुलपति को सौंप दिया है. जल्द ही कुलपति की सहमति के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि फीस बहुत ज्यादा नहीं बढ़े इसके लिए कई कंपोनेंट्स को हटाया गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/principal-teacher-of-dhanbad-law-college-should-be-ineligible-permanent-appointment-ajsu/">धनबाद

लॉ कॉलेज के प्राचार्य-शिक्षक अयोग्य, स्थायी नियुक्ति हो- आजसू [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp