Search

दुमका: पोते ने की दादी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dumka: जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना अंतर्गत पोते ने मामूली कहासुनी को लेकर अपनी ही दादी की गला दबाकर हत्या कर दी. थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पोते को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के मुतबिक मंगलवार की रात 65 वर्षीय लावा देवी और पोता बली मंडल के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. इस दौरान पोते ने गुस्से में आकर दादी की हत्या कर दी. इसे भी पढ़ें- मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-resolution-of-arrears-of-jharkhand-taxation-acts-bill-2022-passed/">मानसून

सत्र : झारखंड कराधान अधिनियमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक 2022 पास
बताया जाता है कि खाना बनाने को लेकर दादी और पोता में पिछले एक साल से विवाद चल रहा था. इसे लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी. पंचायत ने पोते को स्वयं खाना बनाने का निर्णय सुनाया था. आरोप है कि दादी खाना बनाने का सामान छिपा देती थी. जिसको लेकर दोनों में ऐसा विवाद हुआ कि पोते ने दादी को मार डाला. बुधवार को जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो गाव वाले आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने आरोपी पोते को पकड़ कर उसे पेड़ में बांध दिया और पुलिस को सूचित कर दिया. लगभग डेढ़ घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची और रस्सी खोल कर आरोपी पोते को गिरफ्तार अपने साथ ले गयी. इसे भी पढ़ें- सुब्रमण्‍यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-wraps-up-pm-modi-with-nehru-and-vajpayee-on-taiwan-tibet-policy/">सुब्रमण्‍यम

स्‍वामी ने ताइवान-तिब्बत नीति पर नेहरू और वाजपेयी के साथ पीएम मोदी को भी लपेटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp