Search

धनबादः 2 किलो गांजा के साथ किराना दुकानदार गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद में मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने चीरा गोड़ा स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में किराना दुकान की आड़ में गांजा बेच रहे दुकानदार संजीत साव को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने दो किलो गांजा बरामद किया है. यह जानकारी डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम ने शनिवार को धनबाद थाना में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

 जांच में यह भी सामने आया है कि दुकानदार संजीत साव गांजा तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है. वह पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान भी गांजा के साथ पकड़ा गया था.जेल से छूटने के बाद उसने फिर से नशा के अवैध कारोबार की राह पकड़ ली और अपनी किराना दुकान को धंधे का जरिया बना लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांजा की सप्लाई कहां से होती थी और यह किन-किन लोगों तक पहुंचता था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp