Sindri : सिखों के दसवें गुरु व खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह का 356वां प्रकाशोत्सव 6 जनवरी को सिंदरी गुरुद्वारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर गुरुग्रंथ साहिब का वृहत पाठ का समापन गुरुद्वारा के ग्रंथी सरदार बलवीर सिंह ने किया. धनबाद से आए हजूरी रागी सरदार देवेंद्र सिंह व स्थानीय जत्थों ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया. इस मौके पर गुरुद्वारा को भव्य तरीके से सजाया गया है. गुरुद्वारा में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सहज पाठ का समापन सुबह आठ बजे हुआ। प्रकाशोत्सव में शामिल होने के लिए सिख समुदाय के सिन्दरी में रह रहे लगभग तीस परिवार सहित चासनाला व डिगवाडीह से भी जत्था शामिल हुए. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ. स्मृति नागी ने लोगों को गुरुपर्व की बधाई दी. अन्य वक्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह की वीरता का बखान किया. शबद कीर्तन और पाठ की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चला. सभी ने जीभरकर लंगर छका. कार्यक्रम में मोहन सिंह, जगदीश्वर सिंह, ओंकार सिंह, मनजीत सिंह उप्पल, बलवीर सिंह नागी, जगजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, जसप्रीत सिंह, जगदेव सिंह, कुलबीर सिंह, हरदीप सिंह, हरपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह, इंदरजीत सिंह, हरेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, बलवीर सिंह, दविंदर कौर, जसपाल कौर, शरणजीत कौर, सुरेंद्र कौर, हरदेव कौर, रीता कौर, हरभजन कौर, हिना उप्पल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-simfer-paid-12-crores-without-agreement-for-vehicle-rent/">धनबाद
: सिंफर ने बिना एग्रीमेंट वाहन किराया मद में किया 12 करोड़ का भुगतान [wpse_comments_template]
धनबाद : सिंदरी में मना गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव, शबद कीर्तन से संगत निहाल

Leave a Comment