Search

धनबाद : गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहादत दिवस श्रद्धा-भक्ति के साथ मना

  • प्रभात फेरी में उमड़ा सिख समुदाय
  • फेरी के बाद की गई अरदास

​Dhanbad :  धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सिखों के नौवें गुरु और 'हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहादत दिवस मंगलवार को पूरे विश्व में श्रद्धा और नमन के साथ मनाया गया. इसी कड़ी में धनबाद जिले के कुमारधुबी क्षेत्र में सिख संगत ने भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिससे पूरा शहर गुरुबाणी के मधुर स्वर से गुंजायमान हो उठा.

 

श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी के बाद की अरदास

​श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर कुमारधुबी स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा से अहले सुबह एक विशाल प्रभात फेरी निकाली गई. श्रद्धालु 'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल' के जयकारों, शबद-कीर्तन और गुरुबाणी के मधुर भजनों में लीन होकर नगर भ्रमण पर निकले और शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस गुरुद्वारा परिसर पहुंचे. इसके बाद विधिवत अरदास' (प्रार्थना) की गई. फिर गुरुद्वारे में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच चाय, नाश्ते और गुरु के प्रसाद का वितरण किया गया.

 

अखंड पाठ और कीर्तन से गूंजा गुरुद्वारा परिसर

​सिख संगत के सदस्य हरजीत सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित कार्यक्रमों की शुरुआत रविवार को रखे गए श्री अखंड पाठ से हुई थी, जिसका समापन आज होगा.​ शहादत दिवस के मुख्य कार्यक्रम के लिए आद्रा से आए भाई जगदीश सिंह के विशेष जत्थे (कीर्तन मंडली) ने अपनी मधुर वाणी में शब्द-कीर्तन और गुरुबाणी गायन प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया. उनकी प्रस्तुति को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा परिसर में उपस्थित रहे. यह आयोजन धर्म और मानवता के प्रति गुरु तेग बहादुर जी के महान बलिदान को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का एक भावनात्मक अवसर था.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp