Search

पलामू पुलिस ने छेछानी लूटकांड का किया खुलासा, नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार

  • लुटे गए सोने के जेवर और नकली पिस्टल बरामद

Palamu :  पलामू पुलिस ने बीते 18 नवंबर की रात शहर थाना क्षेत्र के छेछानी में एक घर में हुई लूटकांड का खुलासा कर दिया है. इस कांड में शामिल मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ राजू कुमार चंद्रवंशी सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक नाबालिग को भी हिरासत में लेकर न्यायिक प्रक्रिया के तहत बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है.

 

बता दें कि पीड़िता पूनम तिवारी के बयान पर घटना के संबंध में शहर थाना में केस दर्ज किया गया था. जांच के बाद पुलिस ने बंदुआ और चैनपुर में छापेमारी की और मुख्य आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपी विशाल कुमार, सचिन कुमार और रोशन कुमार सिंह उर्फ करण को भी पकड़ा गया. गिरफ्तार विशाल पहले उसी घर में किराए पर रहता था और ऑटो चलाता था.


पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास लूट हुए मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद कर लिए हैं.ब रामद सामान में सोने का दो मंगलसूत्र, सोने की एक अंगूठी, सोने की दो चेन, सोने का एक लॉकेट,पांच एंड्राइड मोबाइल, एक मोटरसाइकिल समेत फाइबर का नकली पिस्तौल शामिल है.

 

राजकुमार उर्फ राजू कुमार चंद्रवंशी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसके खिलाफ गढ़वा जिले में छह मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. जबकि पलामू के चैनपुर थाना में आर्म्स एक्ट सहित एक मामला दर्ज है. कुल मिलाकर उस पर सात मामले दर्ज हैं. इनमें चोरी, हथियार रखने, लूट और हत्या की साजिश से जुड़े मामले शामिल हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp