Chatra: जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित उटा मोड़ के पास लक्ष्मणपुर सड़क किनारे मंगलवार को व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के सिर पर पत्थर से कुचलने के गहरे निशान मिले हैं, जिससे यह मामला आपसी रंजिश में हत्या का प्रतीत होता है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय भूपेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय बालदेव यादव के पुत्र थे.
घटना की जानकारी सबसे पहले मृतक के भतीजे टिंकू यादव ने सदर थाना पुलिस को दी. मृतक के भतीजे टिंकू यादव ने पुलिस को बताया कि उनके चाचा भूपेंद्र शराब का सेवन करते थे. टिंकू ने बताया कि कल देर शाम भूपेंद्र नशे की हालत में सड़क किनारे पड़े थे, तब उन्होंने भूपेंद्र को उठाकर एक सुरक्षित जगह पर सुला दिया था और अपने घर लौट आए थे.
टिंकू के घर लौटने के लगभग आधे घंटे बाद ही उन्हें सूचना मिली कि उनके चाचा की हत्या कर दी गई है और उनके सिर को पत्थर से कुचल दिया गया है. परिजनों ने हत्या के पीछे आपसी दुश्मनी की आशंका जताई है. टिंकू यादव ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले भूपेंद्र की किसी अज्ञात व्यक्ति से नोकझोंक हुई थी. परिजनों का कहना है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते भूपेंद्र यादव की बेरहमी से हत्या की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment