NewDelhi : दिल्ली में जहरीली धुंध की मोटी परत छाई हुई है. औसत AQI 363 तक पहुंच जाने की खबर आयी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने जानकारी दी है कि आज मंगलवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत (एयर क्वालिटी इंडेक्स) एक्यूआई 363 दर्ज किया गया.
यह हवा की बेहद खराब श्रेणी को दर्शाता है. कल सोमवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 382 (बहुत खराब श्रेणी) दर्ज किया गया था. सीपीसीबी जहरीली हवा से अभी सप्ताह भर राहत नहीं मिलेगी.
अहम खबर यह है कि दिल्ली सरकार ने बढ़ रहे वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सोमवार को आदेश जारी करेत हुए सरकारी और निजी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा. बचे 50 फीसदी कर्मचारी कार्यालयों में आकर काम कर सकेंगे.
दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 402(गंभीर कैटेगरी) दर्ज किया गया है. रोहिणी में एक्यूआई 416, जहांगीरपुरी और वजीरपुर में एक्यूआई 400 रिकॉर्ड हुआ है.
एम्स और सफदरजंग हॉस्पिटल इलाके की बात करें तो यहां एक्यूआई 323 और आईटीओ इलाके में 380 रिकॉर्ड किया गया है. नोएडा सेक्टर-62 में एक्यूआई 352, गाजियाबाद में 373 और गुरुग्राम के सेक्टर-51 में एक्यूआई 338 दर्ज किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment