से गढ़वा होते हुए यूपी सीमा तक NH 75 की हालत सुधारेगी राज्य सरकार
चप्पल और मोबाइल से हुई पहचान
कारोबारी का सिर नहीं मिला. मौके पर मिले चप्पल व मोबाइल से उसकी पहचान की गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. इसे भी पढ़ें -अमर">https://lagatar.in/the-martyrdom-of-amar-shaheed-veer-budhu-bhagat-is-incomparable-hemant-soren/26849/">अमरशहीद वीर बुधु भगत की शहादत अतुलनीय : हेमंत सोरेन
कहीं और हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
जमीन कारोबारी के सिर कटा शव बरामद होने के बाद आशंका जतायी जा रही है कि जमीन कारोबारी की कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंक गया है. बताया जा रहा है जमीन कारोबारी शहजादा आपराधिक प्रवृत्ति का था. जमीन कारोबारी शहजादा आजाद नगर का रहने वाला था. इसे भी पढ़ें -सरस्वती">https://lagatar.in/three-days-left-for-saraswati-puja-the-government-has-not-released-any-new-guidelines/26844/">सरस्वतीपूजा में तीन दिन बचे, सरकार ने जारी नहीं की कोई नई गाइडलाइन
हत्या का भी आरोप था
जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि शहजादा खान आसनसोल में एक गैंगवार की घटना में शामिल था. उस पर एक हत्या का भी आरोप था. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले कि छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें -मालगाड़ी">https://lagatar.in/man-died-after-being-hit-by-a-goods-train-near-giridih-railway-station/26834/">मालगाड़ीकी चपेट में आकर ग्रामीण मरा, गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास की घटना

Leave a Comment