Dhanbad : सामाजिक संस्था हेल्दी एजिंग इंडिया धनबाद के वरिष्ठ नागरिकों को शिक्षा से दोबारा जोड़ने की पहल कर रही है. ताकि वे अपने जीवन के अनुभव और ज्ञान बच्चों तक पहुंचाकर उनके व्यक्तित्व विकास में योगदान दे सकें. इसी उद्देश्य से आईजीएलसी परियोजना के तहत संस्था लगातार वरिष्ठ नागरिकों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को धनसार में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया.
हेल्दी एजिंग इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर शहनबाज सिद्दीकी ने बताया कि संस्था बीसीसीएल के सहयोग से झरिया क्षेत्र के 20 विद्यालयों में इस पहल को लागू कर रही है. कई वरिष्ठ नागरिकों को अब तक विद्यालयों से जोड़ा जा चुका है, जहां वे नियमित रूप से बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें शिक्षा, जीवन कौशल और मूल्यों से अवगत करा रहे हैं. संस्था का लक्ष्य करीब 3 हजार बच्चों तक पहुंचने का है.
https://lagatar.in/hearing-on-energy-watchdogs-pil-to-probe-scam-in-energy-department़
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव, जीवन दृष्टि और व्यावहारिक ज्ञान बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस परियोजना से जहां विद्यालयों को शैक्षणिक सहयोग मिलेगा, वहीं उनमें अनुशासन, संस्कार और जीवन मूल्यों की गहरी समझ भी विकसित होगी. सुनील कुमार सिंह ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए रिटायर्ड अनुभवी शिक्षकों का सहयोग मिलना शिक्षा के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment