Dhanbad : गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) परीक्षा से जुड़ी शंकाओं के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा गठित उच्चाधिकार समिति ने 5 फरवरी को पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल में परीक्षार्थियों से उनकी शिकायत सुनी. समिति में अध्यक्ष के रूप में रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक संबंध) दीपक पीटर, सदस्य सचिव, रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक स्थापना (आरआरबी) राजीव गांधी, जबकि सदस्य के रूप में पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) आदित्य कुमार, रेलवे भर्ती बोर्ड,चेन्नई के अध्यक्ष जगदीश अलगर एवं रेलवे भर्ती बोर्ड, भोपाल के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता शामिल हैं. उच्चाधिकार समिति ने धनबाद स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में एनटीपीसी सीबीटी-1 के परिणाम से जुड़ी छात्रों की शंकाओं, सुझाव सुनने के लिए लगभग 119 परीक्षार्थियों से आमने-सामने बातचीत की. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी जे पी सिंह भी मौजूद थे. समिति ने धनबाद मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल से चर्चा की. विदित हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 14-15 जनवरी 2022 को जारी गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) की केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना सीईएन 01/2019 के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी-1) के परिणाम के संबंध में उम्मीदवारों की चिंताऔर शंकाओं पर विचार करने के लिए उच्चाधिकार समिति का गठन किया गया है. छात्रों से बातचीत के लिए पूर्व मध्य रेल के मंडलों में “आउटरीच कैंप” खोला गया है. अभ्यर्थी इस कैंप में भी अपनी शिकायत, सुझाव दर्ज करा सकते है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dr-mukul-narayan-dev-became-the-vice-chancellor-in-charge-of-bbmku-notification-issued-late-saturday-evening/">धनबाद
: बीबीएमकेयू के प्रभारी कुलपति बने डॉ मुकुल नारायण देव, शनिवार देर शाम जारी हुआ नोटिफिकेशन [wpse_comments_template]
धनबाद : रेलवे की उच्चाधिकार समिति ने परीक्षार्थियों की शिकायतें सुनी

Leave a Comment