Search

धनबाद : हिंदुओं के धार्मिक स्थलों के साथ शुरू से हो रहा भेदभाव- गोविंद देव

Govindpur (Dhanbad) : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट अयोध्या के कोषाध्यक्ष व श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रसिद्ध कथावाचक गोविंद देव गिरि महाराज ने बुधवार को कहा कि हिंदुओं के धार्मिक स्थलों और मंदिरों के साथ भेदभाव होता रहा है. मंदिरों से होने वाली आय को सरकार अपने खजाने में ले लेती है और कुछ हिस्सा ही विकास के लिए देती है. जबकि दूसरे धर्मों के स्थलों से प्राप्त आय को सरकार छूती भी नहीं. उन्होंने संत समाज की सनातन बोर्ड गठित करने की मांग को जायज ठहराया. सरकार द्वारा धर्म के प्रति किए जा रहे भेदभाव के कारण ही इस तरह की मांगें उठ रही हैं. गोविंद देव गिरि श्रीहरि वनवासी फाउंडेशन धनबाद चैप्टर के अध्यक्ष बलराम अग्रवाल के गोविंदपुर स्थित आवास पर प्रवास के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि जिस आंदोलन के लिए श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की स्थापना की गई थी, वह सफल रहा. हालांकि अब भी कई कार्य बाकी हैं. मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि यद्यपि यह मामला अदालत में है, फिर भी ट्रस्ट श्रीकृष्ण जन्मभूमि को ईदगाह से मुक्ति तक आंदोलन जारी रखेगा. मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में हुई भगदड़ के मद्देनजर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगे जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह स्वयंभू जगद्गुरु हैं. इन्हें किसी ने यह पद नहीं सौंपा है. वह राजनीति कर रहे हैं. स्वामी गोविंद देव ने कहा कि अविमुक्तेश्वरानंद छात्र जीवन में कांग्रेस से संबद्ध छात्र संघ के नेता रह चुके हैं. इस अवसर पर कथावाचक प्रदीप कौशिक, समाजसेवी शंभूनाथ अग्रवाल, युवा उद्योगपति नंदलाल अग्रवाल व बलराम अग्रवाल, डॉ. यूएल विश्वकर्मा, राजेंद्र बंसल आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें सीएम">https://lagatar.in/cm-invites-entrepreneurs-to-invest-in-jharkhand/">सीएम

ने उद्यमियों को झारखंड में निवेश के लिए किया आमंत्रित

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp