Search

धनबाद :  पांच वर्ष में भी नहीं पूरी हुई होमगार्ड अभ्यर्थियों की नियुक्ति की आस, बैठे धरना पर

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) वर्ष 2017 से बहाली के लिए अधिकारियों की मिन्नतें करने के बाद होमगार्ड अभ्यर्थियों  ने अब आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है. पांच वर्ष बाद बहाली में अनियमितता को लेकर गृह विभाग ने रद्द करने की अनुशंसा की है. इस निर्णय के खिलाफ शनिवार 9 जुलाई को दो सौ से अधिक अभ्यर्थी रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. उन्होंने बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक बहाली नहीं होगी, धरना जारी रहेगा. होमगार्ड अभ्यर्थी नागेन्द्र प्रजापति और विनय कुमार ने कहा कि 2017 से ही वे लोग बहाली की उम्मीद लगाए बैठे हैं. परंतु 5 साल बाद भी बहाली नहीं हुई. धनबाद के डीसी, एसएसपी, और रांची में अधिकारियों और मुख्यमंत्री से भी मिले. दूसरे जिले में प्रशिक्षण के बाद बहाली भी हो गई.  बताया कि कुल 1028 होमगार्ड की बहाली हुई थी. फर्स्ट लिस्ट में 735 अभ्यर्थी शामिल थे. लिस्ट में कोई गड़बड़ी नहीं हुई थी. सभी ने बैंक खाता भी खुलवाया था. बहाली के लिए बुनियादी प्रशिक्षण देना था, जो नहीं दिया गया. कोर्ट की शरण में गए, जहां सुनवाई चल रही है. कोर्ट का फैसला आने से पहले बहाली रद्द करने की अनुशंसा करना गलत कदम है. जानकारी हो कि वर्ष 2017 में बहाली निकाली गई.  1068 होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई. पहली लिस्ट में 735 अभ्यार्थी थे. बाकी दूसरे फेज में थे. बहाली में कई गड़बड़ी सामने आई थी. पैसे लेने का ऑडियो वायरल हुआ था. बहाली की वीडियोगफी भी नहीं मिल सकी थी,जिससे अभ्यार्थियों का प्रशिक्षण रोक दिया गया और अब बहाली रद्द करने की की अनुसंसा की गई है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-speeding-car-hit-the-bike-husband-wife-and-child-seriously-injured/">धनबाद:

तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोंका, पति- पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp