Dhanbad : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के धनबाद-कांको 8 लेन पर बड़की बौआ मोड़ के समीप शुक्रवार देर दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान पतराकुल्ही चौहान बस्ती निवासी सौरभ बेलदार और बड़वाटांड़ निवासी गोलू कुमार गोप उर्फ रवि गोप के रूप में हुई है. वहीं घायल कृष्णा चौहान को अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक में मारी जोरदार टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सौरभ बेलदार और उसका दोस्त कृष्णा चौहान अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार टीवीएस बाइक ने उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर स्थानीय लोग आनन फानन में घटना स्थल पहुंचे और पास के ईस्ट बसुरिया ओपी को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत एसएनएमएमसीएच ले गए. जहां डॉक्टरों ने सौरभ बेलदार और गोलू गोप को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर आगे की कार्यवाही में जुटी है.
https://lagatar.in/latehar-woman-murdered-accused-arrested
Leave a Comment