sindri : सिंदरी व बलियापुर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, राजनीतिक व गैर राजनीतिक दलों के कार्यालयों में 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार, 26 जनवरी को झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई. इस दौरान मुख्य आकर्षण का केन्द्र कल्याण केन्द्र में एफसीआई द्वारा आयोजित झंडोत्तोलन एवं नांगल हॉस्टल परिसर में हर्ल द्वारा आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम रहा. 93.3 प्रतिशत कार्य पूरा : झंडोत्तोलन उपरांत अपने संबोधन में हर्ल के जीजीएम कामेश्वर झा ने परियोजना की वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि हर्ल परियोजना का कार्य 93.3 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. कैप्टिव पॉवर प्लांट के दोनों बॉयलर चालू हैं. अमोनिया प्लांट में कैटेलिस्ट लोडिंग, अमोनिया स्टोरेज, टैंक का कार्य प्रगति पर है. यूरिया प्लांट व बैगिंग बिल्डिंग में मेकैनिकल कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व हुई घटना में घायल दोनों मजदूर स्वस्थ हैं और घटना की जाँच की जा रही है. झारखंड सरकार द्वारा गजट नोटिफिकेशन में पचहत्तर प्रतिशत स्थानीय युवा को रोजगार जारी होने पर इसका पालन हर्ल प्रबंधन अवश्य करेगी. सिंदरी कॉलेज : प्राचार्य डॉ नकुल प्रसाद ने झण्डोत्तोलन किया. इस अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत विचार गोष्ठी में छात्र छात्राओं ने अपने वक्तव्य रखे. वक्तव्य रखनेवाले छात्रों में श्रेया कुमारी, अंजली कुमारी, रौशन कुमार पाण्डेय, हर्ष राज, जयदेव गोराईं, काजल वर्मा सहित कई छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. धनबाद नवनिर्माण संघ कार्यालय सिंदरी में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. यह भी पढें :">https://lagatar.in/dhanbad-municipal-corporation-spending-crores-cleaning-zero/">
धनबाद नगर निगम : खर्च करोड़ों, सफाई ज़ीरो [wpse_comments_template]
धनबाद: पचहत्तर प्रतिशत स्थानीय युवा को रोजगार देगा हर्ल

Leave a Comment