Search

धनबादः घरेलू कलह से तंग पति-पत्नी ट्रेन के आगे कूदे, पत्नी की मौत, पति गंभीर

Dhanbad : धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र के करकेन्द रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार को नवविवाहित दंपती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है. मृतका की पहचान बोकारो जिले के तालगड़िया निवासी जया मोदी के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक पुटकी के बाउरी टोला निवासी अमित बाउरी है. बताया जा रहा है कि दोनों ने कुछ माह पहले ही प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद से ही घरेलू विवादों का सिलसिला शुरू हो गया जो समय के साथ गहराता चला गया.

 घरेलू कलह और सामाजिक उपेक्षा से परेशान होकर गुरुवार की अहले सुबह पति-पत्नी ने गोमो-खड़गपुर पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जया मोदी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित बाउरी को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल अमित को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है और मामले की हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है.

अस्पताल में भर्ती घायल अमित बाउरी ने बताया कि उन दोनों ने प्रेम विवाह किया था. लेकिन परिवार वालों ने कोई सहयोग नहीं किया. हर रास्ता हमारे लिए बंद कर दिया गया था. कहीं भी रहने की जगह नहीं थी.विवश होकर हमने यह कदम उठाया. इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक व्याप्त है. प्रेम विवाह के बाद इस प्रकार का अंत न केवल परिजनों, बल्कि स्थानीय लोगों को भी स्तब्ध कर गया है. लोगों का कहना है कि सामाजिक समर्थन और समझदारी होती तो शायद यह घटना टाली जा सकती थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp