Search

धनबाद : मोटर से पानी भरेंगे तो कट जाएगी बिजली

Dhanbad : धनबाद में लोग अब अपने घरों में पानी भरने के लिए मोटर का उपयोग नहीं कर पाएंगे, क्योंकि पानी खुलने के समय विभाग ने बिजली काटने का निर्णय लिया है. पानी की सप्लाई के समय लोग अपने घरों की टंकियां जल्दी भरने के लिए मोटर चलाते हैं. इस पर रोक लगाने के लिए विभाग ने एक नई तरकीब सोची है, जिसमें आधा घंटा के लिए बिजली काट दी जाएगी. विभाग ने विभिन्न फीडरों में पावर कट की समय सारिणी तय कर दी है. उसे आज से लागू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घरों में सप्लाई का पर्याप्त पानी नहीं पहुंचने की समस्या से कुछ लोगों ने डीडीसी से मिलकर शिकायत की थी. कहा था कि सप्लाई पाइप में कई लोग मोटर जोड़कर पानी खींच लेते हैं. इससे बाकी घरों में पानी नहीं पहुंचता है. डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने झमाडा , डीब्ल्यूएसडी और बिजली विभाग के साथ मिश्रित भवन में बैठक की, जिसमें सप्लाई के समय विभिन्न इलाकों में आधा-आधा घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रखने का निर्णय लिया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-there-will-be-no-shortage-of-water-in-holi-the-water-supply-department-has-tightened-its-back/">धनबाद:

   होली में नहीं होगी पानी की किल्लत, जलापूर्ति विभाग ने कसी कमर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp