Search

धनबादः IIT-ISM के छात्र रूस की सेंट पीटर्सबर्ग यूनिवर्सिटी में ले रहे ट्रेनिंग

Dhanbad : आईआईटी-आईएसएम, धनबाद के आठ छात्रों व शोधार्थियों का चौथा बैच 14 जुलाई से रूस की सेंट पीटर्सबर्ग माइनिंग यूनिवर्सिटी में शुरू हुए समर-विंटर स्कूल प्रोग्राम में हिस्सा ले रहा है. यह विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम खनिज संसाधन कॉम्प्लेक्स में प्रबंधन विषय पर केंद्रित है और 27 जुलाई तक चलेगा. यह पहल भारत-रूस शैक्षणिक सहयोग के तहत की गई है.

यह कार्यक्रम यूनेस्को के सहयोग से इंटरनेशनल सेंटर फॉर कॉम्पिटेंस इन माइनिंग इंजीनियरिंग एजुकेशन द्वारा प्रायोजित है. इसकी शुरुआत हाल ही में आईआईटी-आईएसएम में रूसी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बाद की गई थी. कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. सौरभ दत्ता गुप्ता (एसोसिएट प्रोफेसर, एप्लाइड जियोफिजिक्स विभाग एवं प्रभारी अंतरराष्ट्रीय संबंध और एलुमनी मामले) ने बताया कि यह प्रशिक्षण रूस में उच्च स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. जिसमें छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का गहन अनुभव प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को इंटरेक्टिव लेक्चर, मास्टर क्लास, हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग, प्रोडक्शन साइट विजिट, इंटेंसिव सेशन व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

उन्होंने यह भी कहा कि इससे पूर्व तीन अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है. इसमें पेट्रोलियम जियोलॉजी 16 से 29 जून तक, ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री 23 जून से 6 जुलाई तक और डिजिटल माइनिंग 30 जून से 13 जुलाई तक शामिल है. इन तीनों कार्यक्रमों में कुल 34 छात्रों व शोधार्थियों ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल छात्रों के शैक्षणिक विकास में सहायक है, बल्कि आईआईटी-आईएसएम को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में भी एक अहम कदम है.

Follow us on WhatsApp