Dhanbad : धनबाद के बरटांड़ स्थित जिला परिषद की आवंटित दुकान को जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त कराया. मिली जानकारी के अनुसार यह दुकान शोभा कुमारी के नाम से आवंटित थी. लेकिन पड़ोसी दुकानदार ने पिछले आठ वर्षों से उक्त दुकान पर जबरन कब्जा कर रखा था और अवैध रूप से दुकान चला रहा था.
शोभा कुमारी के भाई गोपाल बाउरी ने बताया कि वर्ष 2008 में पड़ोसी दुकानदार ने बिना अनुमति दुकान का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया था. इसे लेकर जिला परिषद ने उक्त दुकानदार को पांच बार नोटिस भी भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद मंगलवार को जिला परिषद के आदेश पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मौजूदगी में दुकान को खाली करवाकर परिषद के कब्जे में लिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment