Search

धनबाद : गलफरबाड़ी में अधेड़ व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर दी जान

Nirsa :  निरसा (Nirsa ) गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के चार नंबर रेलवे फाटक के समीप डाउन लाइन पर गुरुवार 16 जून की सुबह छह बजे एक अधेड़ व्यक्ति (55) ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. मृतक का नाम सुभाष बाउरी था और वह एग्यारकुंड सियारकनाली निवासी बताया गया है. वह फायरमैन का काम करता था. गलफरबाड़ी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गयी है. मृतक का सिर धड़ से अलग है. अनुमान है कि उसने पटरी पर सिर रख कर आत्महत्या की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-moushumi-ghosh-was-elected-deputy-chief-of-agyarkund-uttar-panchayat/">धनबाद

: एग्यारकुंड उत्तर पंचायत की उपमुखिया चुनी गईं मौसमी घोष [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp