Nirsa : निरसा (Nirsa ) कलियासोल प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबाड़ी में आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने आये छात्र छात्राओं को बाहर लगभग डेढ़ घंटा खड़ा रहना पड़ा. हालांकि परीक्षा 9.45 बजे शुरू होनी थी और बच्चे आठ बजे ही विद्यालय पहुंच गए थे. अभिभावक एवं बच्चों ने विद्यालय के शिक्षक के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए हल्ला भी किया. क्षेत्र के पीएनकेएन उच्च विद्यालय कलियासोल एवं मध्य विद्यालय सालुकचापड़ा में भी मंगलवार को हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषयों की परीक्षा के लिए छात्र छात्राएं पहुंचे. धोबाड़ी विद्यालय में 465 बच्चों में 21 अनुपस्थित रहे. कलियासोल उच्च विद्यालय में 550 बच्चों में 37 गैरहाजिर रहे. दोनों विद्यालयों में बेंच-डेक्स के अभाव के कारण बच्चों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ी. पीएनकेएन उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शंभु साव ने बताया कि कुछ बच्चों ने वैक्सीन लगवाया है. इसलिए अलग बैठाना पड़ा. परीक्षा में देखरेख के लिए अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को रखा गया है. तीनों विद्यालयों मे शांति पूर्वक बच्चों ने परीक्षा दी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-murder-of-female-sweeper-in-hotel-ramson-by-slitting-his-throat-accused-absconding/">धनबाद
: होटल रैमसन में महिला सफाई कर्मी की गला रेत कर हत्या,आरोपी फरार [wpse_comments_template]
धनबाद: कलियासोल के कई विद्यालयों में बच्चों ने जमीन पर बैठ कर दी परीक्षा

Leave a Comment