Dhanbad : धनबाद शहर के हीरापुर स्थित जिला परिषद मैदान में शनिवार को स्वदेशी हस्तशिल्प मेला शुरू हुआ. मेले का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने किया. जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि यह मेला भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और हस्तशिल्प कारीगरों को प्रोत्साहित करने का बेहतरीन माध्यम है. उन्होंने लोगों से परिवार के साथ मेला घूमने खरीदारी करने और कारीगरों का हौसला बढ़ाने की अपील की.मेले में बनारस की खूबसूरत साड़ियां, उत्तर प्रदेश के भदोही की कारपेट, राजस्थान का स्वास्थ्य वर्धक चूर्ण और अचार, परफ्यूम, सहारनपुर का फर्नीचर, लकड़ी के खिलौने, श्रृंगार सामग्री के स्टॉल व ऑटोमोबाइल कंपनियों के नवीनतम प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगी है.
मेले में खाने-पीने के स्टॉल और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं. मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा. मेला संयोजक संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वदेशी मेला 24 अगस्त तक चलेगा. उद्घाटन समारोह में मेला प्रबंधन के संतोष कुमार गुप्ता, धर्मजीत चौधरी, अवध बिहारी, विप्लव चक्रवर्ती, संजीत शाहा समेत कई अतिथि मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment