Search

विश्व आदिवासी दिवस: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में संकल्प दिवस के रूप में मना

Ranchi: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इस बार न तो कोई गीत-संगीत का कार्यक्रम हुआ और न ही कोई सांस्कृतिक आयोजन. केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा के नेतृत्व में यह दिवस दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सम्मान में संकल्प दिवस  के रूप में मनाया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर 151 मिट्टी के दीप जलाकर और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. इस अवसर पर झारखंड के वीर शहीदों और महान पूर्वजों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.


आज का झारखंड, शिबू सोरेन के सपनों का नहीं – बबलू मुंडा


कार्यक्रम में अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि झारखंड आंदोलन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जिस सोच और सपनों के साथ यह राज्य बना था, आज का झारखंड वैसा नहीं है. शहीदों और गुरुजी के आदर्शों के साथ छल किया जा रहा है. आज भी आदिवासियों के साथ अन्याय और शोषण हो रहा है. उनके हाथ से जल, जंगल और जमीन छिनती जा रही है.


उन्होंने आरोप लगाया कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट होने के बावजूद आदिवासियों की जमीन की लूट जारी है. झारखंड खनिज संपदा से समृद्ध होने के बावजूद आदिवासी समाज आज भी सरकारी अनुदान पर निर्भर है.


परंपराएं और धार्मिक व्यवस्था संकट में


बबलू मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज की परंपराओं और धार्मिक व्यवस्था को नष्ट करने के प्रयास हो रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी समुदाय काफी पिछड़ा हुआ है. इसे सुधारने के लिए सरकार को शीघ्र ठोस कदम उठाने चाहिए.


जल-जंगल-जमीन बचाने का संकल्प


मुख्य पहान जगलाल पहान ने कहा कि जल, जंगल और जमीन के अधिकार को बचाने के लिए सभी को संगठित होकर ज़मीन माफिया के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू-कान्हू, चांद-भैरव और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया.


कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग


इस कार्यक्रम में बबलू मुंडा, जगलाल पहान, महादेव टोप्पो, कुमोद कुमार वर्मा, सुरेन्द्र लिंडा, संजय नायक, मुकेश मुंडा, आशीष मुंडा, विशाल मुंडा, संतोष मुंडा, महादेव मुंडा, राकेश मुंडा, मनीष मुंडा, सोनू मुंडा, अंजय मुंडा, रिसव मुंडा, अनुकल मुंडा, युवराज मुंडा, नरेश मुंडा, शम्भू टोप्पो, माइकल टोप्पो सहित अन्य लोग शामिल थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp