Search

कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं को दिखाया गया राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो

Ranchi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो जिसमें उन्होंने बीजेपी को ‘वोट चोर’ करार दिया था. आज रांची स्थित कांग्रेस भवन में चलाया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे और सभी ने वीडियो देखा.


प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने इस वीडियो के प्रसारण के संबंध में जानकारी दी और बताया कि यह वीडियो अगले एक हफ्ते तक रोजाना कांग्रेस कार्यालय और राज्यभर के विभिन्न स्थानों पर दिखाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इसे दो पालियों में देखेंगे और संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने महाराष्ट्र में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत आश्चर्यजनक है. चुनाव आयोग ने एसआईआर पर पहला बयान चौराहे पर बोली जाने वाली भाषा में दिया था कि क्या मुर्दों को भी वोट डालने दिया जाएगा? इतने सारे सबूत होने के बावजूद अब एफिडेविट की मांग की जा रही है. 


क्या अब एफिडेविट के आधार पर आरोप लगाए जाएंगे? राहुल गांधी ने यह लड़ाई शुरू की है और देश जानता है कि वे बिना प्रमाण के बात नहीं करते. आज सुबह यह सुनने को मिला है कि चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट से इस संदर्भ में सारी जानकारी हटा दी है.


केशव महतो कमलेश ने आगे कहा कल ही हमने सभी जिला अध्यक्षों को पत्र भेज कर निर्देश दिया कि यह ‘वोट चोरी’ वाला वीडियो पूरे इलाके में दिखाया जाए. हम इसकी शुरुआत आज आदिवासी दिवस और रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर मुख्यालय से कर रहे हैं. 


15 अगस्त तक यह वीडियो कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को दोनों शिफ्टों में दिखाया जाएगा. लोगों को यह जानना जरूरी है कि कैसे प्रजातंत्र की आत्मा को खत्म किया जा रहा है. राहुल गांधी ने पुख्ता सबूतों के साथ यह बताया है कि किस तरह से वोटों की चोरी की जा रही है. इस मुद्दे को हम पूरे राज्य में व्यापक प्रचार करेंगे. कांग्रेस अब इसे एक बड़े जन जागरण अभियान के रूप में लेकर चलने की योजना बना रही है, जिससे पार्टी का यह संदेश हर एक नागरिक तक पहुंचे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp