Ranchi : आद्रा मंडल के चांडिल-नीमडीह रेलखंड पर आमने-सामने दो मालगाड़ी के टक्कर होने के बाद से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. एक का रूट डायवर्ट किया गया है.
ट्रेन संख्या 20898 रांची - हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस 10 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला - पुरुलिया - चांडिल - टाटानगर - खड़गपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटिशिला- राजबेरा - जमुनियाटांड़ - भोजुड़ीह - आद्रा - मेदिनीपुर - खड़गपुर होकर चलेगी.
ये ट्रेनें हुई रद्द
• टाटानगर - पटना वंदे भारत एक्सप्रेस : ट्रेन संख्या 21893, 10 अगस्त को रद्द रहेगी.
• पटना - टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 21896, 10 अगस्त को रद्द रहेगी.
• टाटानगर - हटिया - टाटानगर एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 18601/18602, 10 अगस्त को रद्द रहेगी.
• टाटानगर - हटिया - टाटानगर मेमू: ट्रेन संख्या 68035/68036, 10 अगस्त को रद्द रहेगी.
• ट्रेन संख्या 68086 बरकाकाना – टाटानगरः 10 अगस्त को मूरी स्टेशन पर आंशिक समापन होगा, इस ट्रेन का मूरी - टाटानगर के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
Leave a Comment