Ganesh Kumar
Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में रविवार को बस की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. दुर्घटना मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर जामकुण्डिया के समीप हुई. मृतक की पहचान सलाई के हिनूवा गांव निवासी मंगल सिद्दू के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार, हिनुवा गांव निवासी मंगल सिद्दू बाइक पर सवार होकर छोटानागरा से अपने गांव लौट रहा था. रास्ते में जामकुण्डिया के समीप सामने से आ रही यात्री बस ने बाइक के चपेट मे ले लिया.
इस दुर्घटना में मंगल सिद्दू गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल मंगल सिद्दू को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर मनोहरपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment