Dhanbad : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू), धनबाद में तीन दिवसीय छठा इंटर कॉलेज युवा महोत्सव अंतर्नाद का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ. न्यू टाउन हॉल में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.
रचनात्मकता व समरसता की थीम पर आधारित युवा महोत्सव का शंखनाद रंगारंग सांस्कृतिक झांकी के साथ हुआ. झांकी को बीबीएमकेयू के कुलपति राम कुमार सिंह ने जिला परिषद मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर धनबाद व बोकारो जिले के विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं. झांकी में गुरुनानक कॉलेज की छात्रा दीपशिखा दास व उनकी टीम विशेष आकर्षण का केंद्र रही. टीम ने मां दुर्गा के नौ रूपों का सजीव चित्रण करते हुए नारी शक्ति और सशक्तिकरण का प्रभावशाली संदेश दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.
अंतर्नाद में अगले तीन दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक व रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment