Dumka: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पथरिया के पास बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मेला देखकर लौट रहे किशोर-किशोरी पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक किशोर की मौत हो गई. जबकि किशोरी का अपहरण करने का प्रयास किया. चाकूबाजी की घटना में एक किशोर और किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गए.
दरअसल, दो किशोर और एक किशोरी जामा थाना क्षेत्र के तातलोई मेला देखकर बाइक से लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में बदमाशों ने तीनों को बाइक से ओवरटेक कर रोका और किशोरी का अपहरण करने का प्रयास किया. दोनों किशोर लखींद्र और डेविड ने विरोध किया. जिसके बाद बदमाशों ने सभी पर चाकू से हमला कर दिया.
तीनों को इलाज के लिए PJMC दुमका में भर्ती कराया गया. जहां, डॉक्टरों ने लखींद्र को मृत घोषित कर दिया. जबकि किशोरी और डेविड का इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामले की सूचना पर पुलिस मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी लेते हुए जांच में जुटी गई है. पुलिस सूत्रों की माने तो घटना प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment