Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ में वन विभाग की टीम ने वन्यजीव के अवैध व्यापार का खुलासा किया है. वन विभाग व पुलिस की टीम ने पैंगोलिन (सालक) के शल्क की अवैध खरीद-फरोख्त में लिप्त दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उनके पास से करीब 4 किलो पैंगोलिन बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में पैंगोलिन के शल्क की अवैध लेन-देन होने वाली है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने त्वरित रणनीति बनाकर मौके पर दबिश दी. कार्रवाई के दौरान टीम ने दोनों आरोपियों को शल्क की सौदेबाजी करते घेराबंदी कर पकड़ लिया. गिरफ्तार अरोपियों में एक आशीष सिंह छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का रहने वाला है, जबकि दूसरा कमलेश्वर भुइयां लातेहार जिले के गारू का निवासी है.
कमलेश्वर भुइयां पैंगोलिन का शल्क बेचने के उद्देश्य से महुआडांड़ आया था. आशीष सिंह पहले से मौके पर मौजूद था. तलाशी में वन विभाग की टीम ने आरोपियों के पास से 3.929 किलो पैंगोलिन का शल्क बरामद किया. साथ ही उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी (नंबर JH-01-BE-9020) व एक मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया. दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment