Search

झारखंड पुलिस सेवा के 26 DSP की सेवा संपुष्ट, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

Ranchi : झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है.

 

विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, झारखंड राज्य पुलिस सेवा के 26 परीक्ष्यमान डीएसपी की सेवा को 25 जुलाई 2025 की तिथि से आधिकारिक रूप से संपुष्ट कर दिया गया है. यह निर्णय झारखंड राज्य पुलिस सेवा नियमावली, 2012 के प्रावधानों के तहत लिया गया है.

 

गृह विभाग द्वारा जारी सूची में इन 26 अधिकारियों के नाम शामिल हैं 

- दिवाकर कुमार

- दूसरु बाणसिंह

- विनीत कुमार किंडो

- चिरंजीव मंडल

- रोहित साव

- अकरम रजा

- प्रशांत कुमार-2

- अमरेंद्र कुमार

- अर्चना स्मृति खलखो

- प्रदीप कुमार-3

- सुनील कुमार सिंह

- पूजा कुमारी

- कैलाश प्रसाद महतो

- नीलम कुजूर

- प्रदीप साव

- पूजा कुमारी (अन्य)

- राजीव रंजन

- राजेश यादव

- कुमार विनोद

- प्रदीप कुमार-2

- रामप्रवेश कुमार

- प्रशांत कुमार-1

- चंद्रशेखर

- अजय आर्यन

- आकाश भारद्वाज

- अमित रविदास

 क्या होता है सेवा संपुष्टि 

जब भी किसी अधिकारी की सीधी नियुक्ति होती है, तो वे एक निश्चित अवधि के लिए प्रोबेशन' या परीक्ष्यमान अवधि पर होते हैं. इस दौरान उनके काम और आचरण की समीक्षा की जाती है.

 

सेवा संपुष्ट होने का अर्थ है कि अब वे विभाग के स्थायी सदस्य बन गए हैं, जिससे उन्हें भविष्य में मिलने वाले प्रमोशन और अन्य सरकारी लाभों का रास्ता साफ हो जाता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp