Dhanbad : धनबाद जिले के केंदुआडीह के विभिन्न इलाकों में गैस रिसाव की घटना के बाद जिला प्रशासन काफी सक्रिय है. अपर समाहर्ता विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित जांच समिति ने शनिवार को प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्थिति का आकलन किया.
जांच टीम राजपूत बस्ती, नया धौड़ा, मस्जिद मोहल्ला सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची और वहां को लोगों से गैस रिसाव की शुरुआत, फैलाव, स्वास्थ्य समस्याओं तथा राहत-बचाव कार्यों से संबंधित जानकारी जुटाई. समिति ने वर्तमान में लोगों को हो रही दिक्कतों एवं चुनौतियों पर भी विस्तृत फीडबैक लिया. टीम इसके आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी.
निरीक्षण के दौरान टीम बीसीसीएल के कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल भी गई और वहां इलाजरत गैस प्रभावित लोगों की स्थिति का जायजा लिया. टीम ने डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों से बात कर इलाज व्यवस्था और सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा की. जांच टीम में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, आईटी मैनेजर रूपेश कुमार मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार तथा जिला राजस्व शाखा से प्रशांत झा शामिल थे. स्थानीय स्तर पर पुटकी सीओ विकास आनंद, केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय व बीसीसीएल पीबी एरिया के निवर्तमान जीएम जीसी साहा भी टीम के साथ मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment