Search

धनबाद : सर्वमंगला नर्सिंग होम में भ्रूण जांच की शिकायत पर जांच

Dhanbad : मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम में 28 जुलाई को भ्रूण जांच की शिकायत पर स्वास्थ्‍य विभाग की टीम पहुंची. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह शिकायत मिली थी कि भ्रूण जांच की जा रही है. ज्ञात कि गर्भ जांच की शिकायत पर इस नर्सिंग होम में इससे पहले एक अल्‍ट्रासाउंड मशीन को `सील` किया गया था. सिविल सर्जन डॉक्‍टर श्याम किशोर कांत ने बताया कि यदि मशीन के साथ छेड़छाड़ की गई है, तो कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : फैसले">https://lagatar.in/judge-murder-case-defense-lawyers-will-challenge-the-verdict-in-the-high-court/">फैसले

को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे बचाव पक्ष के वकील [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp