Search

धनबादः ITBP जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, शोक में डूबा चिरकुंडा

Dhanbad : धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के गांजा गली निवासी ITBP जवान गौतम कुमार यादव का सोमवार को चिरकुंडा सुंदर नगर घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. गौतम कुमार यादव की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रविवार देर शाम 36 बटालियन द्वारा उनके पैतृक आवास लाया गया था. रास्ते भर लोगों ने तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय और गौतम अमर रहें के नारे लगाए.


गौतम यादव बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनाती के लिए पश्चिम चंपारण भेजे गए थे. उनकी मृत्यु श्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित कोहड़ा भवानीपुर स्कूल परिसर में उस समय हुई जब वे अपनी सर्विस एलएमजी राइफल साफ कर रहे थे. इसी दौरान दुर्घटनावश गोली चल गई जो उनके सिर में जा लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.


सूचना के बाद स्थानीय पुलिस, डीएसपी और बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर प्रक्रिया पूरी की. शव पहुंचने के बाद सोमवार का सुबह अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सुंदर नगर घाट पर आईटीबीपी जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर और हवाई फायरिंग कर अपने साथी को अंतिम सलामी दी. तिरंगे में लिपटे गौतम यादव के पार्थिव शरीर को जवानों ने सम्मानपूर्वक पिता बिहारी यादव को सौंपा. पुत्र गोलू ने मुखाग्नि दी.


अंतिम यात्रा में निरसा विधायक अरूप चटर्जी भी शामिल रहे. उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गौतम यादव युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत थे. उनके अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि लोग उन्हें कितना सम्मान देते थे. उनका जाना क्षेत्र ही नहीं देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वहीं, गौतम यादव के बड़े भाई सेना में कार्यरत पप्पू यादव ने बताया कि भाई 2014 में आईटीबीपी में भर्ती हुआ था. उसने 11 साल तक देश की सेवा की.

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp